भू-राजस्व अधिकारी 25 लाख की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार
एक वरिष्ठ भू-राजस्व अधिकारी और उसके बिचौलिए को 25 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
अहमदाबाद। गुजरात पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने अहमदाबाद ज़िले के धोलका शहर के एक वरिष्ठ भू-राजस्व अधिकारी और उसके बिचौलिए को 25 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
पुलिस ने आज बताया कि धोलका के मामलतदार एच एम डामोर ने अपने एक बिचौलिए के ज़रिए निकटवर्ती बदरखा गांव में एक ज़मीन की माप में सुधार तथा इसे फिर से बिनखेती से खेती वाली भूमि का दर्जा दिलाने के लिए भूस्वामी से 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। उसकी गुप्त शिकायत पर जाल बिछाकर एसीबी ने उन्हें उनके कार्यालय से 20 लाख रुपए की रिश्वत के साथ कल पकड़ा गया।
बिचौलिए जगदीश जे परमार के पास से बाक़ी के 5 लाख रुपए बरामद किए गए।
वार्ता