सीता स्वयंवर में पेटू राजा को ले जा रही JCB ने मचाया कोहराम-कई जख्मी

लोग भी जेसीबी की चपेट में आ गए। पेटू राजा के वाहन जेसीबी के इस भयंकर रूप को देखकर रामलीला मैदान में भगदड़ मच गई।

Update: 2024-10-09 13:15 GMT

भदोही। रामलीला मैदान में श्री रामलीला के रंग मंच पर आयोजित किए जा रहे सीता स्वयंवर के दौरान पेटू राजा को लेकर जा रहा बुलडोजर बेकाबू हो गया। झालर एवं ट्यूबलाइट आदि तोड़ते हुए जेसीबी ने कई लोगों को रौंद डाला। जिससे मैदान में भगदड़ मच गई और लोग मौके से भाग खड़े हुए। जख्मी हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जनपद के कोईरौना थाना क्षेत्र के इनारगांव में आयोजित की जा रही रामलीला के रंग मंच पर सीता स्वयंवर की लीला का मंचन किया जा रहा था। सीता स्वयंवर के मंचन में धनुष तोड़ने के लिए पेटू राजा को बुलडोजर रंगमंच पर ले जा रहा था।

धूमधाम के साथ सीता स्वयंवर में जा रहे पेटू राजा की जेसीबी के आगे बैंड बाजा भी चल रहा था, जैसे ही जेसीबी मंच के समीप पहुंची वैसे ही चालक बुलडोजर के ऊपर से अपना नियंत्रण खो बैठा।

परिणाम स्वरुप बेकाबू हुई जेसीबी ने रामलीला मैदान में लगी झालर और ट्यूबलाइट आदि को तोड़ते हुए आगे चल रहे बैंड बजाने वाले रमेश गौतम को उसने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।

इस दौरान कई अन्य लोग भी जेसीबी की चपेट में आ गए। पेटू राजा के वाहन जेसीबी के इस भयंकर रूप को देखकर रामलीला मैदान में भगदड़ मच गई।

आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News