पीडिता से बोला इंस्पेक्टर-कार्यवाही के लिए रिश्वत दें या हम बिस्तर बने

मारपीट के मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पहुंची मकान मालिक महिला से इंस्पेक्टर ने कार्यवाही के लिए रिश्वत मांगी

Update: 2022-01-20 11:30 GMT

बेंगलुरु। मकान मालिक महिला एवं किराएदार के बीच हुए मारपीट के मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पहुंची मकान मालिक महिला से इंस्पेक्टर ने कार्यवाही के लिए रिश्वत मांगी। महिला ने जब अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए रिश्वत देने में असमर्थता जताई तो इंस्पेक्टर ने उसके सामने हम बिस्तर होने का प्रस्ताव रख दिया। इंस्पेक्टर के इस घिनौने रूप से सकते में आई महिला ने पुलिस आयुक्त के सामने पेश होकर इंस्पेक्टर की शिकायत की है।

कर्नाटक के बेंगलुरु के हनुर थाने के इंस्पेक्टर वसंत कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस आयुक्त कमल पंत के पास शिकायत करने पहुंची। महिला ने बताया है कि 13 जनवरी को वह अपने किराएदार के खिलाफ मारपीट कर घायल करने के मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने गई थी। इंस्पेक्टर ने कथित तौर पर उसकी स्थिति का नाजायज लाभ उठाते हुए उसे अपने कक्ष में बुलाया और उसके सामने कार्यवाही किए जाने को लेकर दो विकल्प रख दिए। शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि इंस्पेक्टर वसंत कुमार ने उससे कहा कि या तो वह उसे कार्यवाही किए जाने के बदले 500000 रूपये की रिश्वत दे या जब भी वह चाहे तो उसके साथ यौन इच्छा की पूर्ति करें। इंस्पेक्टर ने दो टूक कहा कि अगर वह इन दोनों मांगों में से किसी एक पर सहमत होती है, तभी वह उसके मामले में कार्यवाही करेगा। महिला ने आरोप लगाया है कि जब उसने इंस्पेक्टर की मांगों को मानने से इंकार कर दिया तो इंस्पेक्टर ने उसे भद्दी भद्दी गालियां दी। पीड़ित महिला ने कहा है कि इंस्पेक्टर ने उसके खिलाफ कम से कम 10 शिकायतें दर्ज कराने की धमकी दी है और उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। महिला ने कहा है कि इस मामले में उसे बड़ी मुश्किल से जमानत मिली है। महिला का आरोप है कि जमानत मिलने के बाद आरोपी इंस्पेक्टर ने उसे एक बार फिर से थाने बुलाया और अपने कक्ष के भीतर ले गया। जहां उसने दबाव बनाया कि वह उसके प्रस्ताव को स्वीकार करें। महिला का आरोप है कि इस दौरान इंस्पेक्टर ने उसका हाथ पकड़कर घसीटा और कहा कि वह उसे किसी भी कीमत पर पाना चाहता है और पाकर रहेगा।



Tags:    

Similar News