हाईवे पर आटो पलटने से मासूम भाई, बहन की मौत- तीन हुए घायल
हाईवे पर आटो पलटने से मासूम भाई बहन की मौत हो गई जबकि मां समेत परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए।;
इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके में आगरा कानपुर हाईवे पर आटो पलटने से मासूम भाई बहन की मौत हो गई जबकि मां समेत परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार शाम को फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज इलाके के विजयनगर मुहाल के नेमीचंद की पत्नी संध्या,अपनी पांच साल की बेटी पल्लवी,डेढ़ साल के बेट मुकुट ओर खंधारी गांव के बदन सिंह की पत्नी विनीता ऑटो से इटावा की ओर आ रही थी कि जोनई गांव के पास आटो रिक्शा पलट गया।
इस हादसे में घटनास्थल पर डेढ़ साल के मुकुट की मौत हो गई जबकि पल्लवी की उपचार के दरम्यान मौत हुई है। हादसे के लिए जिम्मेदार ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वार्ता