युवकों के खूनी संघर्ष में बीच बचाव को आए युवक की तलवार से गर्दन उड़ाई
इस वारदात में हस्तक्षेप करते हुए बीच बचाव करने आए युवक की तलवार से गर्दन कटने की वजह से मौत हो गई है
हरिद्वार। मेले में गए दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते दोनों ने एक दूसरे पर तलवार से हमला कर दिया। इस दौरान खूनी संघर्ष की इस वारदात में हस्तक्षेप करते हुए बीच बचाव करने आए युवक की तलवार से गर्दन कटने की वजह से मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज करके कार्यवाही में जुट गई है।
हरिद्वार के शाहपुर शीतलाखेड़ा में दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। शनिवार की देर रात हुई विवाद की इस घटना ने थोड़ी ही देर में खूनी संघर्ष का रूप धारण कर लिया।
शाहपुर शीतला खेड़ा में आयोजित मेले के दौरान सरबजीत उर्फ गोलू निवासी शाहपुर शीतला खेड़ा एवं मोहित निवासी हरबंस वाला थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी।
इसी दौरान मोहित ने फोन करते हुए मेला देखने आए अपने रिश्तेदार रविंद्र उर्फ अमन निवासी चाणचक को झगड़ा होने की बात बताते हुए मौके पर बुला लिया।
बताया जा रहा है कि संघर्ष की इस वारदात के दौरान जब सरबजीत उर्फ गोलू अपने विरोधी मोहित पर तलवार से प्रहार कर रहा था तो रविंद्र उर्फ अमन दोनों के बीच हस्तक्षेप करते हुए बीच बचाव करने लगा।
लेकिन इसी दौरान सरबजीत उर्फ गोलू ने रविंद्र उर्फ अमन के गले पर तलवार से प्रहार कर दिया, जिससे अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को उठाकर अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रेमेंद्र सिंह डोभाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी हासिल की।
थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्यारोपी की तलाश के लिए तमाम संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
उन्होंने कहा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।