लो कर लो बात- शॉपिंग करने गए CO के पर्स पर हाथ साफ

बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया। चोरी हुए पर्स में नगदी के अलावा पैन कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि जरूरी डॉक्यूमेंट थे।

Update: 2024-11-02 09:21 GMT

मेरठ। परिवार के साथ शॉपिंग करने गए CO के पर्स पर बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया। चोरी हुए पर्स में नगदी के अलावा पैन कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि जरूरी डॉक्यूमेंट थे।

दरअसल एडीजी दफ्तर में गोपनीय विभाग में CO के रूप में तैनात राजीव कुमार गुप्ता अपने परिवार के साथ महानगर के जेल चुंगी इलाके में स्थित बाजार में शॉपिंग करने के लिए गए थे।

एक दुकान पर सामान खरीदने के बाद भुगतान के लिए जैसे ही CO साहब ने पेंट की पीछे की जेब में पर्स निकालने के लिए हाथ डाला तो उनकी जेब से पर्स गायब था।

काफी देर तक इधर-उधर तलाश करने के बाद भी सीओ साहब का पर्स नहीं मिला। जिसके चलते CO साहब को पता चल गया कि किसी ने उनकी जेब से पर्स पर हाथ साफ कर दिया है।

सिविल लाइन थाने में पर्स चोरी होने की बाबत मुकदमा दर्ज कराया गया है। चोरी हुए पर्स में₹5000 की नगदी के अलावा पैन कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पुलिस आई कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा कुछ अन्य जरूरी आईडी एवं डॉक्यूमेंट रखे हुए थे।

Tags:    

Similar News