हाथरस कांड पुलिस का कमाल- आयोजको पर FIR- बाबा का कहीं नहीं नाम
भगौड़ा भोले बाबा उर्फ हरि नारायण साकार पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।
हाथरस। भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 122 लोगों की मौत के मामले में देशभर में नए कानून लागू होने के बावजूद पुलिस द्वारा केवल मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर के नाम के अलावा बाकी अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि 122 लोगों की मौत के मामले के मुख्य आरोपी भोले बाबा और हरी नारायण साकार का एफआईआर में कहीं भी नाम नहीं है।
देशभर में केंद्र सरकार की ओर लागू किये नए कानून के अंतर्गत हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के बाद हुई भगदड़ में अभी तक 122 लोगों की मौत के मामले में मंगलवार की देर रात 22 लोगों के खिलाफ सिकंद्राराऊ थाने में दरोगा की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है।
इस एफआईआर में केवल मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर का नाम है, बाकी सब अज्ञात दिखाए गए हैं। आश्चर्यजनक बात यह है की 122 लोगों की मौत की इस होलनाक घटना में मुख्य आरोपी भोले बाबा और हरी नारायण साकार का नाम नहीं है जो हादसे के बाद से अंडरग्राउंड हो गया है।
हालांकि पुलिस द्वारा रात भर उसकी तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई है। मैनपुरी में बाबा के आश्रम में भी भगौड़ा भोले बाबा उर्फ हरि नारायण साकार पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।
फिलहाल मैनपुरी के आश्रम में बाहर पुलिस बल तैनात है।