हरदोई पुलिस ने प्री-एक्टीवेटिड सिम बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दबोचे 4
अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने ऑपरेशन शिंकजा चलाया हुआ है
हरदोई। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशन में थाना कोतवाली शहर एवं एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए विभिन्न दूरसंचार कंपनियों के प्री-एक्टीवेटिड मोबाइल सिम बेचने वाले गिरोह का भंड़ाफोड करते हुए चार व्यक्तियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में सिम बरामद किये हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
जनपद हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने ऑपरेशन शिंकजा चलाया हुआ है। इसी अभियान के अंतर्गत अपराधियों के पास दूसरे के नाम पते के सिम मिलने के पश्चात छानबीन से ज्ञात हुआ कि प्री-एक्टिवेटिड सिम बेचने वाला एक गिरोह हरदोई जनपद में एक्टिव है। इस गिरोह को पकड़ने के लिये पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सर्विलांस व एसओजी टीम को लगाया। मुखबिर की सूचना के आधार पर सांडी रोड स्थित बड़ी नहर पुलिया के पास से चार व्यक्तियों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 88 प्री-एक्टिवेटिड सिम, 2 लेपटॉप, 2 अंगुठा स्कैनर, 2 बैग, 15 फोटो, 5 मोबाइल, 2 बाईकें बरामद की हैं। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राहुल कुमार, विवेक सिंह, दुलीचंद थाना साण्डी व गौरव त्रिवेदी थाना लोनार जनपद हरदोई बताया है। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों से ज्ञात हुआ कि उपरोक्त गिरोह गांव में घूम-घूम कर सिम बेचते हैं। इस दौरान जब कोई व्यक्ति अपना अंगुठा लगाकर अपना आधार कार्ड सत्यापित करता है तब उसी व्यक्ति से रिचार्ज के बहाने दूसरा सिम अंगुठा लगवाकर एक्टिवेट कर लेते हैं और उसे अपने पास रख लेते हैं, जिसे ऊंचे दामों पर हरदोई के आसपास के जनपदों में बेचते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि प्री-एक्विेटिड सिम का उपयोग अपराधियों द्वारा अपराध कारित करने में प्रयोग किया जाता है क्योंकि दौराने जांच उनकी पहचान सत्यापित नहीं हो पाती है जिससे पुलिस बल को मिलने वाला एक अहम सुराग नहीं मिल पता है। इस गिरोह द्वारा बेचे गये सिमों के बारे में जांच की जा रही है तथा इस गिरोह से कौन-कौन व्यक्ति जुड़े हैं जांच जारी है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक ब्रजकिशोर सिंह, उपनिरीक्षक संतोष कुमार, कांस्टेबल कांशीराम, हेड कांस्टेबल, दिनेश शर्मा, कांस्टेबल मंजेश, जितेन्द्र सिंह, ब्रजनन्दन, आदित्य सिंह, सुरजीत शामिल रहे।