पहनाई जूते चप्पल की माला- बीजेपी ने फूंका अखिलेश का पुतला
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेकर अखिलेश यादव द्वारा मठ को लेकर दिए गए बयान से नाराज दिखाई दिए;
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी को पूरी तरह से हिंदू विरोधी बताते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की फोटो पर जूते चप्पल की माला पहनाई और अखिलेश यादव का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया।
शनिवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर उनके बयानों को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेकर अखिलेश यादव द्वारा मठ को लेकर दिए गए बयान से नाराज दिखाई दिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को हिंदू विरोधी करार दिया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से मठाधीश वाले बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय से हजरतगंज तक पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया।
अखिलेश यादव का पुतला दहन करने के बाद सपा मुखिया के बयान को हिंदू विरोधी करार दिया।