पांच लुटेरे गिरफ्तार- लूट का सामान और नगदी बरामद
स्कूटी पर सवार होकर जा रही महिला से की गई लूटपाट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
मुजफ्फरनगर। स्कूटी पर सवार होकर जा रही महिला से की गई लूटपाट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से महिला से लूटी गई स्कूटी व अन्य सामान के अलावा लाखों रुपए की नगदी भी बरामद की गई है।
मंगलवार को थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय तथा नई मंडी सीओ द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में 17 मई को स्कूटी पर जा रही महिला मीनाक्षी से दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों द्वारा दी गई लूटपाट की घटना का खुलासा करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से दो बाइक, महिला से लूटी गई स्कूटी, 101000 रूपये, एक मोबाइल फोन, 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस तथा तीन चाकू बरामद किए हैं।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने अपने नाम थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला सुभाष नगर निवासी बॉबी उर्फ रिंकज पुत्र रोहित, गांव नसीरपुर निवासी हिमांशु उर्फ छोटू पुत्र राजकुमार, जनपद मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव बिजौली निवासी आकाश त्यागी पुत्र प्रदीप, जनपद हापुड़ के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव असोडा निवासी प्रशांत उर्फ प्रियांशु पुत्र राजेंद्र शर्मा तथा थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला सुभाष नगर निवासी छोटा उर्फ राहुल पुत्र सतपाल बताए हैं। नई मंडी कोतवाल अनिल कपरवान और इंस्पेक्टर क्राइम सुशील सैनी ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े पांचों बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं। जिनके खिलाफ जनपद गौतमबुद्ध नगर और थाना नई मंडी पर पहले से ही हत्या और लूट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान, इंस्पेक्टर क्राइम सुशील सैनी, उप निरीक्षक मनोज शर्मा, ज्ञानेंद्र सिंह व नेत्रपाल सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद शर्मा, सुशील कुमार, हरविंदर सिंह, रविंद्र कुमार, मनोज कुमार तथा कांस्टेबल तरुण, दीपक कुमार, ललित नागर, निरोत्तम, रविंद्र कुमार और सुरेश कुमार मुख्य रूप से शामिल रहे।