दिन दहाड़े असलहे की नोक पांच बदमाशो ने सर्राफ की दुकान पर डाला डाका

दिन दहाड़े असलहे की नोक बदमाशो ने कारोबारी की दुकान को खंगाल डाला। बदमाश करोड़ों की जेवरात और नगदी बैग में भर भाग निकले;

Update: 2024-08-28 15:14 GMT

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के नगर कोतवाली अन्तर्गत चौक क्षेत्र में बुधवार को दिन दहाड़े असलहे की नोक पांच बदमाशो ने एक सर्राफा कारोबारी की दुकान को खंगाल डाला। बदमाश करोड़ों की जेवरात और नगदी बैग में भर भाग निकले।

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीओ सिटी शिवम मिश्रा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है। सर्विलांस टीम लगाई गई है। जल्द ही बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शहर के चौक के मेजरगंज मोहल्ले में भारत सोनी सर्राफा की शॉप है। बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे के आसपास बाइक सवार पांच बदमाश दुकान पर आए।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बदमाशो ने दुकान में घुसते ही असलहा निकाला और मालिक व स्टॉफ पर असलहा तान दिया। इस बीच बदमाशो ने विरोध पर गाली गलौज किया और फिर असलहे के दम पर पूरी दुकान खंगाल डाला।

सर्राफा व्यापारी के यहां लूट की सूचना मिलते ही साथी सर्राफा व्यापारी अपनी अपनी दुकान छोड़कर घटना स्थल पर पहुंच गए और काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सीओ सिटी शिवम मिश्रा, एएसपी अरुण चंद्र, एसपी सोमेन वर्मा व नगर कोतवाल एके द्विवेदी मौके पर पहुंचे। सोना कारोबारी के स्टॉफ से पूछताछ चल रही है। एसपी ने क्राइम ब्राँच समेत छह टीम को फिलहाल वर्क आउट में लगाया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News