सैनिटरी नैपकिंस फैक्ट्री में आग- बुझने के बाद भी उठ रहा है धुआं
फायर ब्रिगेड के जवानों ने सात गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया है।
जयपुर। सेनेटरी नैपकिन्स बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में मौजूद लोगों के आग बुझाने में विफल रहने पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने सात गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया है। लेकिन धुआं अभी तक उठ रहा है।
शनिवार को राजधानी में सैनिटरी नैपकिंस बनाने वाली मनोहरपुर स्थित मंगलम इंडस्ट्रीज में दोपहर के बाद आग लग गई। फैक्ट्री में मौजूद लोगों ने शुरुआत में खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश की।
लेकिन आग के कंट्रोल से बाहर होने पर फायर ब्रिगेड को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। जानकारी मिलते ही जयपुर सिटी और ग्रामीण इलाके की दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गई। फायर फाइटर ने घंटों की मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया है। लेकिन आग से अभी तक धुआं उठ रहा है।
फैक्ट्री में हुए हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।