जमीनी विवाद में मारपीट- अधिवक्ता सहित कई घायल

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आगए और लाठी डंडा से जमकर मारपीट हुई

Update: 2024-09-01 15:20 GMT

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराजथाना क्षेत्र मेंआज जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आगए और लाठी डंडा से जमकर मारपीट हुई,जिसमें अधिवक्ता सहित से लोग घायल हो गए।

पुलिस उपाधीक्षक अवधेश विश्वकर्मा ने बताया रसूलपुर गिरसा गांव में रसूलपुर गिरसा चौराहा पर वीरेंद्र कुमार मौर्य मकान बना रहा था । विपक्षी कल्लू यादव ,गुलाब पासी मौके पर पहुंचकर निर्माण का विरोध करते हुए वीरेंद्र मौर्य की भूमि धरी जमीन से रास्ता देने का दबाव बनाया। इसीबात को लेकर दोनों पक्षो में झगड़ा हो गया कल्लू यादव की तरफ सेगुलाब पासी ,छबिनाथ यादव एडवोकेट, सहित आधा दर्जन लोग आ गए ।

दोनों पक्षो में कहा सुनी होने लगी बात बढ़ गई दोनों पक्ष के लोग लाठी डंडा लेकर एक दूसरे को मारने पीटने लगे ।इस घटना में दोनों पक्ष के तीन-तीन लोग घायल हो गए ।सूचना पाकर पुलिस मौके में पहुंच घटना का जायजा लेने के बाद अधिवक्ता सहित घायल दोनों पक्ष के लोगों लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों की और से तहरीर मिली है ,रिपोर्ट लिखने की कारवाई की जा रही है।

वार्ता

Tags:    

Similar News