पुलिस वर्दी में फर्जी महिला दरोगा अरेस्ट- वर्दी को जब्त कर पुलिस...

पुलिस ने एक फर्जी महिला दरोगा को गिरफ्तार कर उसको निजी मुचलके पर रिहा कर मामले की जांच कर रही है।

Update: 2024-11-09 15:23 GMT

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के खामपार क्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी महिला दरोगा को गिरफ्तार कर उसको निजी मुचलके पर रिहा कर मामले की जांच कर रही है।

खामपार थाना प्रभारी महेंद्र चतुर्वेदी ने आज यहां बताया कि लखनऊ में रहकर अपने बच्चों को पढ़ाने वाली क्षेत्र के ग्राम निसनिया पैकौली निवासी एक महिला रजनी दुबे को पुलिस वर्दी में जाते समय शक होने पर पुलिस ने थाने ले जाकर पूछताछ की। पूछताछ करने पर वह फर्जी दरोगा निकली। उन्होंने बताया कि भाटपार रानी रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद वह बाइक पर बैठ कर जा रही थी।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में उसने बताया कि वह लखनऊ में रहकर छोटा मोटा काम कर अपने बच्चों के साथ रहती है और वह कुछ दिन पूर्व पुलिस वर्दी में लखनऊ से ट्रेन से चलकर भाटपार रानी स्टेशन पर उतरी और अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर गाँव जा रही थी।

उन्होंने बताया कि फर्जी महिला दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया तथा उसकी वर्दी को जब्त कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वार्ता

Tags:    

Similar News