फर्जी काॅल सैंटर का भंडाफोड़ः ब्रान्डेड की आड़ में बेचते थे लोकल सामान

कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने आज मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देते हुए फर्जी काॅल सैंटर का भंडाफोड़ कर दिया।

Update: 2021-02-06 13:57 GMT

हाथरस। एसपी विनीत जैसवाल के दिशा-निर्देशन में खाकी को एक के बाद एक बड़ी कामयाबी मिल रही है। आज पुलिस ने फर्जी काॅल सैंटर का भंडाफोड़ करते हुए 14 आरोपियों को अरेस्ट किया है। उक्त लोग नागरिकों को ब्रान्डेड सामान कम कीमत पर देने का झांसा देकर रुपये लेते थे और बाद में उन्हें लोकल सामान दे देते थे।


हाथरस कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने आज मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देते हुए फर्जी काॅल सैंटर का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने मौके से 14 आरोपियों को अरेस्ट किया है। इनके कब्जे से 20 मोबाइल, एक लैपटाॅप बरामद किया गया है। वहीं एक रजिस्टर बरामद किया गया है। उक्त रजिस्टरों में बड़ी संख्या में मोबाइल नम्बर लिखे हुए हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपी विभिन्न नम्बरों पर काॅल करते थे। उन्हें बताया जाता था कि वे ब्रान्डेड सामानों को बहुत कम कीमत पर दे देंगे, लेकिन इसके लिए आपको रुपये पहले जमा कराने होंगे। चिकनी-चुपड़ी बातों में नागरिकों को फंसाकर उनसे रुपये बैंक खाते में जमा करा लिये जाते थे और बाद में उन्हें लोकल सामान दे दिया जाता था।

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम दुर्गेश कुमार पुत्र दामोदर सिंह, संतोष शर्मा पुत्र रामखिलाड़ी शर्मा, राहुल शर्मा पुत्र मानिक चन्द्र, लोकेश कुमार पुत्र स्व. मुंशी लाल, अनवर पुत्र अयूब कुरैशी, अफरान पुत्र मेहरबान, सौरव शर्मा पुत्र अशोक कुमार, इमरान पुत्र असलम, सुंदरम पुत्र हीरालाल, अभिषेक पुत्र सुशील कुमार, माही पुत्री बनवारी लाल, प्रीति उर्फ पूजा पुत्री प्रभुदयाल, मोनिका पुत्री भूरी सिंह, सुमन पुत्री रामवीर शामिल हैं।

आरोपियों को अरेस्ट करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक मुनीश चन्द्र, एसआई सर्वेश कुमार, जयप्रकाश यादव, हैड कांस्टेबिल कमरूद्दीन, जवाहर सिंह, शैलेश यादव, शाकिब, अंजू यादव, जोगेन्द्र सिंह शामिल रहे।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

Tags:    

Similar News