सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

इलाके में छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

Update: 2021-08-03 04:08 GMT

श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस यह जानकारी दी है।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बांदीपोरा के चांदाजी में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए, राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों ने आज सुबह तड़के संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाशी अभियान (कोसो) शुरू किया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बाहर जाने से सभी रास्तो को सील कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ उस समय हुई जब इलाके में छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट अभियान जारी है और विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

Tags:    

Similar News