CBI के रडार पर आए ED अफसर ने सुसाइड कर दी जान- रेलवे ट्रैक..

रेलवे ट्रैक के पास मिले अधिकारी के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Update: 2024-08-21 14:12 GMT

गाजियाबाद। भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सीबीआई की जांच के निशाने पर आए प्रवर्तन निदेशालय के अफसर ने ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया है। रेलवे ट्रैक के पास मिले अधिकारी के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी आलोक कुमार पंकज का शव साहिबाबाद रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि गाजियाबाद के रहने वाले प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी आलोक कुमार राजधानी नई दिल्ली में परिवर्तन निदेशालय में प्रति नियुक्ति पर थे। इससे पहले उन्होंने आयकर विभाग में काम किया था।

कथित भ्रष्टाचार के एक मामले को लेकर सीबीआई द्वारा हाल ही में उनसे दो मर्तबा पूछताछ की गई थी, लेकिन सबूतों के अभाव में उन्हें छोड़ दिया गया था।

आलोक कुमार पंकज का नाम रिश्वत के मामले में उस वक्त सामने आया था जब प्रवर्तन निदेशालय के एक सहायक निदेशक संदीप सिंह को सीबीआई द्वारा 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ अरेस्ट किया गया था।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की कार्यवाही को आगे बढ़ा रही है।

Tags:    

Similar News