गिरोह पर कसा शिंकजा- चार आरोपी अरेस्ट- 67.50 लाख का डोडा, चरस बरामद
इस सम्बन्ध में थाना झिझाना जनपद शामली पर मु0अ0सं0 346/2023 धारा 08/15/20/25/29/37एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत किया गया।
शामली। ए0एन0टी0एफ0 ऑपरेशनल यूनिट थाना मेरठ व जनपद शामली पुलिस की सयुक्त कार्यवाही में अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के 4 आरोपियों गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 183.690 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त, 04.016 कि0ग्रा0 अवैध चरस, (अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग डोडा 27.50 लाख रुपये व चरस 40 लाख कुल कीमत 67.50 लाख) बरामद किया।
पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार सिंह एएनटीएफ यूनिट मेरठ के निकट पर्यवेक्षण में ए0एन0टी0एफ0 ऑपरेशनल यूनिट थाना मेरठ व थाना झिंझाना जनपद शामली पुलिस की सयुक्त कार्यवाही में मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के 4 सक्रिय सदस्य 1.प्रवीण कुमार पुत्र टेकराम 2. विकास कुमार पुत्र मोहकम सिंह 3. युगराज पुत्र स्व0 बीरबल 4.गौरव कुमार पुत्र स्व0 भोपाल सिंह को एचपी राणा पंजाबी ढाबा से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है, जिनके कब्जे से कुल 183.690 कि0ग्रा0 अवैध डोडा पोस्त, 04.016 कि0ग्रा0 अवैध चरस बरामद कर विधिक कार्यवाही की गयी। इस सम्बन्ध में थाना झिझाना जनपद शामली पर मु0अ0सं0 346/2023 धारा 08/15/20/25/29/37एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत किया गया।
पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम ढाबे पर चरस व डोडा पोस्त रखने व सप्लाई करने का काम करते हैं । हम इस ढाबे पर डोडा व चरस बडी मात्रा में पार्टनरशिप करके मंगा लेते हैं और ढाबे को गोदाम की तरह प्रयोग करते हैं चूंकि यह ढाबा सडक किनारे है तथा थोडी ही दूर हरियाणा राज्य की सीमा भी है यहां से सप्लाई आसानी से हो जाती है। यह चरस व डोडा भी हमने पार्टनरशिप करके पैसे डालकर जनपद बदायूं क्षेत्र से मंगाया है।