विधवा के प्रेम में दीवाना कांस्टेबल पत्नी के पीछे तमंचा लेकर दौड़ा
परिवार के लोगों ने बड़ी मुश्किल से पत्नी की जान लेने पर उतारू हेड कांस्टेबल को रोका।
अलीगढ़। विधवा के प्रेम में बुरी तरह से दीवाना हुआ हैड कांस्टेबल जब पत्नी मौके पर पहुंची तो वह उसे मारने के लिए तमंचा लेकर अपनी पत्नी के पीछे दौड़ पड़ा। परिवार के लोगों ने बड़ी मुश्किल से पत्नी की जान लेने पर उतारू हेड कांस्टेबल को रोका।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी से मिलकर न्याय की गुहार लगाने वाली बरला थाना क्षेत्र के पिपलिया नगला गांव की रहने वाली महिला मंजू देवी ने बताया है कि उसकी शादी तकरीबन 24 साल पहले उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात भूपेंद्र सिंह के साथ हुई थी। जिसके बाद दोनों को तीन संताने उत्पन्न हुई। लेकिन अब सिपाही पूरे परिवार को छोड़कर एक अन्य महिला के साथ रह रहा है।
हैड कांस्टेबल की पत्नी मंजू देवी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बताया है कि मौजूदा समय में उसका पति आगरा में तैनाती की वजह से पुलिस लाइन में रह रहा है। आरोपी सिपाही परिवार के भरण पोषण के लिए पैसे भी नहीं देता है।
हेड कांस्टेबल की पत्नी ने बताया है कि उसका पति पिछले तकरीबन 5 साल से एक विधवा महिला के साथ अलग रह रहा है। वह कई बार अपने पति से मिली और उसे ऐसा नहीं करने को कहा लेकिन आरोपी पति नहीं माना। क्योंकि उसके परिवार के लोग उसकी मदद कर रहे हैं।
महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बताया है कि पिछले दिनों जब वह आगरा में अपने पति के पास मिलने के लिए गई थी और उसे समझाने की कोशिश कर रही थी तो पति ने उसे जान से मारने के लिए तमंचा निकाल लिया और उसके पीछे दौड़ पड़ा। बड़ी मुश्किल से वह मौके से भागी। इस दौरान उसके बेटों ने किसी तरह उसे पति के हाथों मरने से बचा लिया है।
पत्नी का कहना है कि यह सारी घटना वीडियो में कैद हो चुकी है फिर भी आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्यवाही नहीं हो रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित महिला को मामले की जांच कर कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।