बस से टकराई जिलाधिकारी की कार- सड़क दुर्घटना में बची बाल बाल जान

जिलाधिकारी बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में उस समय बाल बाल बच गये

Update: 2022-07-27 15:45 GMT

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा के जिलाधिकारी अनुराग पटेल बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में उस समय बाल बाल बच गये, जब उनकी सरकारी कार राज्य परिवहन निगम की एक बस से टकरा गयी।

पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज बस की टक्कर में बांदा के जिलाधिकारी की इनोवा कार क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के समय पटेल बड़ोखर विकास खंड क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। तभी प्रयागराज मार्ग पर स्थित नगर के अतर्रा चुंगी चौकी क्षेत्र में जीरो रोड बस डिपो प्रयागराज की बस ने उनकी इनोवा कार में टक्कर मार दी। कार में पटेल के साथ उनके स्टाफ के कर्मचारी भी मौजूद थे।

इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। कार जरूर क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर ही रोडवेज बस को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है।

वार्ता

Tags:    

Similar News