रिश्वत मांगने के आरोप में कानूनगो के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
कानूनगो चमकौर सिंह के खिलाफ 15000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।
चंडीगढ़। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (वीबी) ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के दौरान मोगा जिले की तहसील अजीतवाल में तैनात फील्ड कानूनगो चमकौर सिंह के खिलाफ 15000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।
राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि उक्त कानूनगो के खिलाफ यह मामला गांव मदोके, जिला मोगा निवासी केवल सिंह द्वारा मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार निरोधक कार्रवाई लाइन पर दर्ज करायी गयी शिकायत और ब्यूरो को सबूत के तौर पर सौंपी गयी ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस ऑडियो रिकॉर्डिंग की जांच के दौरान पाया गया कि सहायक कलेक्टर अजीतवाल, जिला मोगा की अदालत ने शिकायतकर्ता को जमीन का कब्जा दिलाने के लिये हस्तक्षेप करने का वारंट जारी किया था और उक्त कानूनगो ने इस संबंध में मदद करने के लिये शिकायतकर्ता से 15000 रुपये की रिश्वत मांगी थी जो सच साबित हुई है। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर चमकौर सिंह कानूनगो के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत विजीलेंस ब्यूरो के थाना फिरोजपुर रेंज में मामला दर्ज किया गया है।
वार्ता