भगवान शिव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सोशल मीडिया पर भगवान शिव पर अभद्र टिप्प्णी करने के आरोप में सोमवार को मामला दर्ज कर लिया गया।;
कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के शीतला धाम कड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक के खिलाफ सोशल मीडिया पर भगवान शिव पर अभद्र टिप्प्णी करने के आरोप में सोमवार को मामला दर्ज कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शीतला धाम कड़ा थानाक्षेत्र के औरेनी गांव निवासी श्रीकांत रावत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। श्रीकांत सूरत में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। सावन के माह में श्रीकांत द्वारा की गयी इस अभद्र टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद श्रीकांत रावत की गिरफ्तारी के लिए गुजरात के सूरत जाएगी।
वार्ता