वकील के घर में हमला करने वालों पर मुकदमा
घर में घुस कर मारपीट तथा कट्टे से फायरिंग करने के आरोप में पांच हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में दिन दहाड़े वकील के घर में घुस कर मारपीट तथा कट्टे से फायरिंग करने के आरोप में पांच हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रूद्रपुर मोड़ निवासी सिविल कोर्ट के वरिष्ठ वकील विरेंद्र सिंह के घर पर शुक्रवार को कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर उनके नाती शुभम सिंह के साथ मारपीट की। जान बचाने के लिये शुभम घर के अंदर भागा तो हमलावरों ने पीछा कर परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी और फायर कर दहशत फैलाने का काम किया।
उन्होने बताया कि शुभम की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों चुलबुल सिंह, मोनू सिंह, पीयूष सिंह, सौरभ सिंह और राजबीर चौधरी के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट तथा जान से मारने के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। घटना को लेकर वकीलों में रोष है तथा वकील आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
सदर थाना कोतवाली प्रभारी कपिलदेव चौधरी ने शनिवार को यहां बताया कि इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ धारा 147,148,352,452,307,504 और 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
वार्ता