कप्तान ने निरीक्षक व SI के भारी मात्रा में किये तबादले- कई को सौंपा चार्ज

एसपी सतपाल अंतिल ने करीब दो दर्जन निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के बम्पर तबादले किये गये हैं। एसपी ने कई को चार्ज सौंपा;

facebooktwitter-grey
Update: 2022-01-06 07:34 GMT
कप्तान ने निरीक्षक व SI के भारी मात्रा में किये तबादले- कई को सौंपा चार्ज
  • whatsapp icon

प्रतापगढ़। एसपी सतपाल अंतिल ने करीब दो दर्जन निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के बम्पर तबादले किये गये हैं। एसपी ने कई को चार्ज सौंपा है। इंस्पेक्टर इन्द्र देव को क्राइम ब्रांच का प्रभारी निरीक्षक बनाया है।

एसपी सतपाल अंतिल ने इंस्पेक्टर रवीन्द्र तिवारी को पुलिस लाइन से थाना फतनपुर का प्रभारी निरीक्षक, इंस्पेक्टर इन्द्र देव को थाना फतनपुर से क्राइम ब्रान्च का प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी को पुलिस लाइन से जेठवारा का थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक शिवपूजन यादव को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी अस्पताल थाना कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक दौलत यादव को थाना कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी चिलबिला, थाना कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र तिवारी को प्रभारी अस्थायी चौकी मंगरौरा थाना कंधई से चौकी प्रभारी मनगढ़ थाना कुण्डा, उपनिरीक्षक राहुल कुमार को थाना कंधई से प्रभारी अस्थायी चौकी मंगरौरा थाना कंधई, उपनिरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सकरदहा थाना बाघराय, उपनिरीक्षक सचिन कुमार पटेल को पुलिस लाइन से थाना कोहड़ौर, उपनिरीक्षक रामनारायण यादव पुलिस लाइन से थाना कोहड़ौर, उपनिरीक्षक प्रभात कुमार सिंह को चौकी प्रभारी सकरदहा थाना बाघराय से चौकी प्रभारी सैफाबाद थाना आसपुर देवसरा, उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह को चौकी प्रभारी मनगढ़ थाना कुण्डा से प्रभारी अस्थायी चौकी कस्बा थाना पट्टी, उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम विश्वकर्मा को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी पृथ्वीगंज थाना पट्टी, फिरोज खॉं को पुलिस लाइन से थाना नवाबगंज, उपनिरीक्षक वारिज को पुलिस लाइन से प्रभारी अस्थायी चौकी रुर थाना पट्टी, उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह को प्रभारी अस्थायी चौकी ताला थाना कंधई से थाना महेशगंज, उपनिरीक्षक बलवन्त सिंह को पुलिस लाइन से थाना नवाबगंज, उपनिरीक्षक अमित मिश्रा को थाना कंधई से पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक राजेन्द्र यादव को चौकी प्रभारी सैफाबाद को थाना आसपुर देवसरा से थाना सांगीपुर, उपनिरीक्षक सचिन कुमार को पुलिस लाइन से थाना पट्टी, उपनिरीक्षक दिनेश चन्द्र तिवारी को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली नगर भेजा है।



Tags:    

Similar News