अधिवक्ता से मारपीट- ओपी राजभर के सुरक्षा कर्मियों पर FIR

पीड़ित अधिवक्ता ने अदालत की सहायता से मामले की विवेचना का आदेश पुलिस के लिए जारी कराया है

Update: 2024-01-10 09:47 GMT

लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के काफिले के दौरान लगे जाम में अपनी स्कूटी आगे बढ़ाने वाले अधिवक्ता के साथ की गई मारपीट के मामले में राजभर के सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ PGI थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित अधिवक्ता ने अदालत की सहायता से मामले की विवेचना का आदेश पुलिस के लिए जारी कराया है।

बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।

राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के पंचम खेड़ा के रहने वाले अधिवक्ता आशुतोष कुमार पिछले साल की 7 दिसंबर को अपने साथी अधिवक्ता के साथ स्कूटी पर सवार होकर जिस समय कृष्णा नगर से वापस लौट रहे थे तो आरोप है कि तेलीबाग चौराहे के पास सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का उस समय काफिला निकल रहा था। जिसकी वजह से चौराहे के पास जाम लगा हुआ था।

अधिवक्ता के मुताबिक जैसे ही आशुतोष ने काफिले के पीछे अपनी स्कूटी को आगे बढ़ाया वैसे ही राजभर के सुरक्षा कर्मियों ने अधिवक्ता के साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी थी। जिससे वकील को काफी चोटें आई थी।

पीजीआई इंस्पेक्टर बृजेश कुमार तिवारी का कहना है कि अधिवक्ता के साथ सुरक्षा कर्मियों द्वारा की गई मारपीट के मामले में पहले एनसीआर दर्ज की गई थी। अदालत की ओर से अब विवेचना करने का आदेश दिया गया है तो मामले में सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए विवेचना शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News