एंटी करप्शन टीम ने जेई को दस हजार की रिश्वत लेते दबोचा

रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर को एंटी करप्शन टीम बांदा ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2024-09-09 15:40 GMT

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के स्थानीय लोनिवि परिसर में सोमवार को ठेकेदार द्वारा दस हजार रुपये रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर को एंटी करप्शन टीम बांदा ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक लोकनिर्माण विभाग खंड दो का अवर अभियंता(जेई) रमेश गुप्ता नगर पंचायत सुमेरपुर में संबद्ध था, सुमेरपुर निवासी ठेकेदार ने विकास कार्य कराने के बाद सिक्योरिटी निकालने के लिये ठेकेदार को कई महीनों से घुमा रहा था।

ठेकेदार ने पुलिस को बताया कि उसने इस मामले की शिकायत 29 अगस्त को नगर पालिका सुमेरपुर के ईओ से की थी,तीन सितम्बर को नगर पंचायत का लिपिक सिक्योरिटी निकासी को लेकर जेई से रिपोर्ट मांगी थी। सिक्योरिटी निकलवाने को लेकर अवर अभियंता से बीस हजार रुपये मांगे थे। बगैर कमीशन लिये जेई सिक्योरिटी निकालने को तैयार नही था।

ठेकेदार ने छह सितम्बर को इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम बांदा से की थी। टीम ने कमीशन खोर अवर अभियंता को दवोचने का ताना बाना बुना। ठेकेदार ने बताया कि जेई को दस हजार रुपये पहले देने की बात कही और वह मान गया। सोमवार को दो बजे टीम ने रुपये लेते रमेश गुप्ता को दबोच लिया और कोतवाली हमीरपुर में लिखापढ़ी कर जेई व ठेकेदार को अपने साथ बांदा ले गयी है।

वार्ता

Tags:    

Similar News