अंकिता मर्डर-फास्टट्रैक में होगी सुनवाई- हत्यारोपियों को ऐसी सजा..
मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर जल्द से जल्द अंकिता एवं उसके परिजनों को इंसाफ दिलाया जाएगा
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि अंकिता भंडारी के साथ हुए जघन्य अपराध में शामिल कोई भी अपराधी जांच से नहीं बचेगा और ना ही किसी कीमत पर उसे छोड़ा जाएगा। दोषियों को जल्द से जल्द और सख्त सजा दिलाने के लिए उनकी सरकार पूरी तरह से संकल्पबद्ध है। मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर जल्द से जल्द अंकिता एवं उसके परिजनों को इंसाफ दिलाया जाएगा। उधर डीजीपी ने कहा है कि अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाएंगे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा है कि अंकिता भंडारी की हत्या करने के मामले की जांच में किसी भी तरह की हीला हवाली नहीं बरती जाएगी। पुलिस द्वारा तय समय में कार्यवाही की जा रही है जिसके चलते गठित की गई एसआईटी ने अपना काम शुरू कर दिया है और जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया जाएगा।
सीएम ने कहा कि अपराध में संलिप्त कोई भी आरोपी भले ही कितना भी बड़ा क्यों ना हो, वह बच नहीं पाएगा। जांच में किसी भी पहलू छोड़े बगैर मृतका एवं उसके परिजनों को इंसाफ दिलाया जाएगा।
उधर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाई जाएगी।