कार से हुई टक्कर के बाद मिलिट्री ट्रक की बस से भिड़ंत- दो की मौत

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;

Update: 2024-05-13 08:42 GMT

राजगढ़। ओवरटेक करते समय कार के साथ हुई टक्कर के बाद मिलिट्री के ट्रक की टूरिस्ट बस के साथ भिड़ंत हो गई। इस ट्रिपल भिड़ंत के हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, घायल हुए तकरीबन 10 लोगों को राजधानी भोपाल के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

सोमवार को राजगढ़ जिला मुख्यालय से तकरीबन 110 किलोमीटर दूर पीलू खेड़ी गांव के पास हुए हादसे के अंतर्गत सेना का ट्रक और एक कार भोपाल की तरफ से चलकर ब्यावरा की ओर आ रहे थे।

इस दौरान पीछे आ रही कार ने जब ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की तो इसी दौरान कार का अगला हिस्सा ट्रक के अगले भाग से जा टकराया। कार की टक्कर से मिलिट्री के ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए सड़क की दूसरी लेन में जाकर घुस गया।

इस दौरान सामने से आ रही टूरिस्ट बस डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में आए ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों ही गाड़ियों के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए।

इस हादसे में बस के क्लीनर गुना निवासी ओम कोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। कार में सवार सभी यात्री सुरक्षित होना बताए गए हैं।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के अपने कब्जे में लिए और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए।

पुलिस ने क्रेन की सहायता से टक्कर से क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को हाईवे से हटवाते हुए यातायात को सुचारू कराया है।

Tags:    

Similar News