इतनी रकम मांगने का आरोप- SHO, ASI रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार

वे गाड़ी और दस्तावेज़ छोड़ने के बदले उससे 50,000 रुपए की और माँग कर रहे थे।

Update: 2022-12-24 16:15 GMT

चंडीगढ़। पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने कपूरथला जिले के ढिल्लवां थाना प्रभारी उप निरीक्षक (उप निरीक्षक) हरपाल सिंह और सहायक सब इंस्पेक्टर (ए एसआई) हरवंत सिंह को 6500 रुपए रिश्वत लेने और अतिरक्त 50,000 रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ़्तार किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता आज यहां यह बताया कि आरोपियों को होशियारपुर जिले के पंडोरी कद्द गांव निवासी शिकायतकर्ता इकबाल सिंह से 6500 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने आपस में मिलीभगत कर उसके विरुद्ध मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की धमकी देकर उससे 6500 रुपए ऐंठ लिये और उसकी कार, आधार कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस और एटीएम कार्ड भी ज़ब्त कर लिया। वे गाड़ी और दस्तावेज़ छोड़ने के बदले उससे 50,000 रुपए की और माँग कर रहे थे।

प्रवक्ता के अनुसार ब्यूरो की टीम ने दोनों पुलिसकर्मियों को जाल बिछा कर गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत जालंधर में मामला दर्ज किया गया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News