आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप- कर्मचारी ने की खुदकुशी

रुपये मांगने पर दिलेर की पत्नी शीला की तरफ से झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही थी।

Update: 2022-06-14 16:03 GMT

जींद। हरियाणा में जींद जिले के घोघड़िया बिजली सब स्टेशन में तैनात एक अस्थायी कर्मचारी ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने बताया कि अमित (32), जो घोघड़िया बिजली सब स्टेशन में डीसी रेट पर शिफ्ट अटेंडेंट के पद पर कार्यरत था। उसका शव आज गांव कालता के निकट कुचराना रोड पर एक गाड़ी में पड़ा देखा गया। अमित के सीने में गोली लगी हुई थी, पास में सीट पर एक देसी पिस्तौल और मोबाइल फोन भी पड़ा हुआ था।

अमित ने अपने सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि पटियाला चौक निवासी दिलेर उनसे उधार लिये तीन लाख नहीं लौटा रहा था और रुपये मांगने पर दिलेर की पत्नी शीला की तरफ से झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही थी।

पुलिस ने आत्महत्या सुसाइड नोट और अमित के भाई नवीन की शिकायत के आधार पर दिलेर और शीला के खिलाफ अमित को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है।

वार्ता

Tags:    

Similar News