खनन अधिकारी के दफ्तर में एसीबी का छापा-घूसखोर बाबू शाहरुख गिरफ्तार

परमिशन लेटर की एवज में खनन अधिकारी ने पीड़ित से ₹3 लाख रुपए मांगे थे।

Update: 2024-10-03 10:34 GMT

 मुरादाबाद। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम की ओर से खनन अधिकारी के दफ्तर पर की गई छापामार कार्यवाही में बाबू को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। परमिशन लेटर की एवज में खनन अधिकारी ने पीड़ित से ₹3 लाख रुपए मांगे थे।

बृहस्पतिवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा कचहरी स्थित खनन अधिकारी के दफ्तर में छापा मार कार्यवाही करते हुए खनन अधिकारी के बाबू शाहरुख को₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। 

Full View

जनपद के मूढ़ा पांडे के रहने वाले मोहम्मद रफी ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत करते हुए बताया था कि वह पिछले 3 साल से मिट्टी खनन का काम कर रहा है, इसके लिए उसने शासन के माध्यम से अनुमति हासिल की थी। जिसके चलते उसे जनपद के खनन अधिकारी की चिट्ठी की जरूरत थी।

 मोहम्मद रफी के मुताबिक जब उसने खनन अधिकारी राहुल सिंह से परमिशन की बाबत बातचीत की तो आरोप है कि खनन अधिकारी राहुल सिंह ने उससे परमिशन की एवज में₹300000 की डिमांड की और अपने बाबू शाहरुख से बातचीत करने के लिए कहा। 

मोहम्मद रफी का आरोप है कि बाबू शाहरुख से मुलाकात करने के बाद₹200000 में सौदा तय हुआ। इस दौरान शाहरुख खान ने अपने लिए 20 हजार रुपए की डिमांड रख दी।

 एंटी करप्शन ब्यूरो की और से बिछाए गए जाल के अंतर्गत जैसे ही मोहम्मद रफी ने बाबू शाहरुख को रिश्वत के ₹20000 दिए वैसे ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए शाहरुख को रंगे हाथ दबोच लिया।

Tags:    

Similar News