नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता प्राप्त की है। दोनों दुष्कर्मियों के पास तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं;
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जानसठ कोतवाली पुलिस ने नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या के मामले में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता प्राप्त की है। दोनों दुष्कर्मियों के पास तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं।
बुधवार को जनपद के थाना जानसठ कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों कस्बे में नाबालिक लड़की के साथ किए गए दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने के मामले में फरार दो बदमाशों को गिरफ्तार करके पुलिस ने मामले का अनावरण कर दिया है। पुलिस ने बालिका के साथ दुष्कर्म करने के सिलसिले में कस्बे के मोहल्ला करीमुल्ला पट्टी निवासी सुरेंद्र उर्फ सोनी पुत्र सूरज भान तथा मोहल्ला काजियान निवासी राजीव उर्फ टूटा पुत्र स्वर्गीय सोमदत्त को अलग-अलग स्थानों पर दबिश देते हुए गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बालिका से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी सुरेंद्र उर्फ सोनी को सालारपुर तिराहे से खतौली जाने वाली सड़क से तथा राजीव उर्फ टूटा को तालडा मोड़ से ग्राम गढी जाने वाले रास्ते से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।