दबिश देने गई पुलिस पर महिलाओं ने किया हमला- भीड़ ने दो आरोपी छुड़ाए
सट्टेबाजों की धरपकड़ करने के लिए गए पुलिस दल पर आरोपियों के परिजनों ने महिलाओं को आगे करते हुए भीड़ के साथ हमला बोल दिया।
मेरठ। सट्टेबाजों की धरपकड़ करने के लिए गए पुलिस दल पर आरोपियों के परिजनों ने महिलाओं को आगे करते हुए भीड़ के साथ हमला बोल दिया। हमले की इस वारदात में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। मौके पर मची अफरातफरी का फायदा उठाते हुए हमलावर दो आरोपियों को छुड़ाकर ले गए।
महानगर के थाना ब्रह्मपुरी पुलिस खत्ता रोड पर सट्टेबाजों की धरपकड़ करने के लिए गई थी। बीती देर रात जैसे ही पुलिस ने सट्टेबाजों की धरपकड़ के लिए दबिश दी वैसे ही आरोपियों के परिवारजनों ने महिलाओं को आगे कर भीड के साथ पुलिस दल पर हमला बोल दिया और पुलिस द्वारा दबोचे गए दो आरोपियों को छुड़ा लिया। पुलिस दल पर हमला किए जाने की जानकारी मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने पुलिस पर हमले की घटना की गंभीरता को देखते हुए कई अन्य थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा। आसपास के अन्य थानों की पुलिस के पहुंचने के बाद पुलिस ने सटोरियो के परिवार के अन्य सदस्यों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और आरोपितों को छुड़ाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला शाइस्ता के घर पर आसिफ और चांद सट्टा खिलाते हैं। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया। लेकिन इसी बीच पुलिस टीम को महिलाओं ने चारों ओर से घेर लिया और पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस टीम ने अपनी जान बचाने के लिए दोनों आरोपितों को भीड़ के हवाले कर दिया। पुलिस पर हमले की जानकारी होने पर थाना लिसाड़ीगेट और थाना टीपीनगर की पुलिस को मौके पर भेजा गया। जब तक सट्टा खिलाने वाले दोनों आरोपी घर से फरार हो चुके थे। पुलिस ने हमला करने वाली कुछ महिलाओं और अन्य युवकों को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र ने बताया कि पुलिस की तरफ से आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस पर हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साथ ही आरोपी चांद और आसिफ की धरपकड़ को दबिश डाली जा रही है।