यूपी के किन-किन जिले में कल होगा मतदान- जानिए

राज्य निर्वाचन आयोग ने आज कहा कि मतदान के लिये जितने लोग लाइन में होंगे सभी अपना वोट डाल सकेंगे।

Update: 2021-04-18 07:53 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में कल शाम पंचायत चुनाव के लिये कल शाम पांच बजे प्रचार खत्म होने के बाद अब सभी जगह कल सुबह सात बजे मतदान शुरू हो जायेगा तथा शम 6 बजे तक चलेगा ।

राज्य निर्वाचन आयोग ने आज कहा कि मतदान के लिये जितने लोग लाइन में होंगे सभी अपना वोट डाल सकेंगे। कल प्रचार खत्म होने के बाद चुनाव वाले जिलों में शराब,बीयर और भांग की दुकानें बंद कर दी गई जो कल शाम छह बजे मतदान खत्म होने के बाद ही खुलेंगी।

आयोग ने कहा कि आज शाम तक मतदानकर्मी तथा पुलिस पार्टी सभी जिलों में पहुंच जायेंगी ।आयोग ने मतदान को स्वतंत्र,शांतिपूर्वक कराने के लिये सभी जिलाधिकारियों और पर्यवेक्षकों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिये हैं।

मुजप्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुलतानपुर, गोंडा, महराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ में कल चुनाव होना है।

इसके अलावा पहले चरण के नौ जिलों के 20 मतदान केन्द्र पर 21 अप्रैल को फिर से मतदान होगा ।राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने आज कहा कि इन मतदान केन्द्रों पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी इसलिये फिर से मतदान कराया जा रहा है।

वार्ता




 




 




 




 




 




 


Tags:    

Similar News