गूगल मैप ने संकट में डाली जान- रेलवे ट्रैक पर पहुंची कार के ट्रेन से..

इसी दौरान ट्रैक पर सीटी बजाती हुई रेलगाड़ी पहुंच गई।;

Update: 2025-04-18 09:51 GMT

झांसी। गूगल मैप पर मिली गलत लोकेशन ने कार सवार लोगों को मौत की दहलीज तक पहुंचा दिया। रेलवे ट्रैक पर पहुंची कार के ट्रेनों परखच्चे उड़ा दिए। इस दौरान कार में सवार तीन लोगों ने किसी तरह गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। गनीमत इस बात की रही कि टक्कर लगने से कार में आग नहीं लगी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

झांसी के मगरपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना के अंतर्गत बोलेरो चालक रविंद्र तोमर गूगल मैप में लोकेशन लगाकर ललितपुर जा रहा था। इसी बीच मगरपुर रेलवे लाइन के पास जब उसकी गाड़ी पहुंची तो वहां पर फाटक नहीं था, जिसके चलते उसने अपनी बोलेरो को सीधे आगे बढ़ा दिया। इसी दौरान ट्रैक पर सीटी बजाती हुई रेलगाड़ी पहुंच गई।


रेलवे लाइन से निकलने की हड़बड़ाहट में बोलोरो ट्रैक किनारे गिट्टी में फंस गई। किसी तरह से रविंद्र ने अपनी गाड़ी को वहां से निकालने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही रेलगाड़ी नजदीक आई वैसे ही रविंद्र तोमर और उसके साथ गाड़ी के भीतर बैठे दो अन्य लोगों ने तुरंत गाड़ी से बाहर छलांग लगा दी।

तीनों के बोलेरों से बाहर कूदते ही ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने बोलेरो के परखच्चे उड़ा दिए और वह पूरी तरह से डैमेज हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने गाड़ी सवार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।Full View

Tags:    

Similar News