रेलवे स्टेशन पर लक्ष्मीनगर का बैनर लगाने पर कई के खिलाफ FIR- मामला गर्म
दफ्तर पर प्रदर्शन करते हुए मुकदमा वापस नहीं लेने पर आंदोलन की वार्निंग दी है।;
मुजफ्फरनगर। हिंदू युवा वाहिनी की ओर से चैत्र नवरात्रि के दौरान शहर के प्रमुख चौराहों के साथ रेलवे स्टेशन पर लगाए गए लक्ष्मी नगर के बैनर को लेकर रेल विभाग की ओर से कई नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का मामला गर्मा गया है। इस कार्यवाही के विरोध में हिंदू युवा वाहिनी ने जिलाधिकारी के दफ्तर पर प्रदर्शन करते हुए मुकदमा वापस नहीं लेने पर आंदोलन की वार्निंग दी है।
बृहस्पतिवार को हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला अधिकारी के दफ्तर पर प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों को अपना ज्ञापन दिया।
जिसमें बताया गया है कि संगठन की ओर से चैत्र नवरात्रि के दौरान शहर के प्रमुख चौराहों एवं रेलवे स्टेशन पर शुभकामना संदेश के बैनर लगाए गए थे, जिसमें मुजफ्फरनगर को लक्ष्मी नगर लिखा गया था।
अब इस बैनर को लेकर रेलवे विभाग की ओर से संगठन के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा सहित कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है ।
ज्ञापन में वार्निंग देते हुए संगठन की ओर से कहा गया है कि यदि रेलवे की ओर से मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। संगठन ने साफ तौर पर कहा है कि अगर 10 दिन के भीतर मुकदमा वापस नहीं लिया जाता है तो संगठन के पदाधिकारू द्वारा पहले जिलाधिकारी के दफ्तर पर धरना और फिर रेलवे स्टेशन पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।