सरकार की नाक के नीचे भ्रष्टाचार- VVIP इलाके में धंसी सड़क
लेकिन यह हादसा अब किसी बड़ी घटना का संकेत जरूर दे रहा है।;
लखनऊ। राजधानी के VVIP इलाके में सड़क निर्माण के दौरान हुए भ्रष्टाचार की उस समय पोल खुल गई जब सहारागंज मॉल के ठीक सामने सड़क जमीन में समा गई।
बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ के वीवीआईपी इलाके में उस समय चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मच गया, जब सरकारी बुनियादी ढांचे की पोल खोलते हुए पुलिस कमिश्नर के आवास से महज कुछ कदम की दूरी पर बनी सड़क जमीन के अंदर धंस गई।
राजधानी के सहारागंज मॉल के ठीक सामने सड़क के जमीन में धंसने से मौके पर तकरीबन 4 फीट गहरा और कई फीट चौड़ा गड्ढा बन गया है।
अचानक धंसी सड़क से राहगीरों एवं स्थानीय लोगों में दहशत पसर गई, हालांकि सड़क के जमीन में धंसने की इस वारदात के अंतर्गत कोई जनहानि नहीं हुई है।
लेकिन यह हादसा अब किसी बड़ी घटना का संकेत जरूर दे रहा है।