पुलिस कस्टडी में किसी को पीट-पीटकर मार देना कहां का न्याय-प्रियंका
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में हो रही लोगों की मौत पर गहरी चिंता जताते हुए
लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगरा पुलिस की हिरासत में सफाई कर्मी अरुण वाल्मीकि की मौत की घटना को निंदनीय बताते हुए प्रदेश सरकार से पूछा है कि किसी को पुलिस कस्टडी में पीट-पीटकर मार देना कहां का न्याय है?
बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में हो रही लोगों की मौत पर गहरी चिंता जताते हुए आगरा पुलिस कस्टडी में अरुण वाल्मीकि की मौत की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि पुलिस हिरासत में सफाई कर्मी की पीट-पीटकर हत्या करके उत्तर प्रदेश सरकार ने भगवान वाल्मीकि जयंती के दिन उनके संदेशों के खिलाफ काम किया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से पूछा है कि किसी को पुलिस कस्टडी में पीट-पीट कर मार देना कहां का न्याय है? कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सफाई कर्मी की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही किए जाने और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।
उल्लेखनीय है कि आगरा के जगदीशपुरा थाने के मालखाने में हुई 25 लाख रुपए की चोरी के मामले में सफाई कर्मी अरुण वाल्मीकि को मंगलवार को हिरासत में लिया था। बीती रात पूछताछ के दौरान अरुण वाल्मीकि की मौत हो गई है। पुलिस जहां इसे हार्ट अटैक से मौत होना बता रही है, वही पुलिस पर सफाई कर्मी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के आरोप लग रहे हैं। अरुण वाल्मीकि की पुलिस हिरासत में हुई मौत से आगरा के बाल्मीकि समाज के लोगों के बीच गहरा गम और गुस्सा है। जिसके चलते बवाल की आशंका की वजह से जगदीश पुरा थाने को फिलहाल पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। है