तेज आवाज में कर रहे थे पाकिस्तान का गुणगान- अब पुलिस में किया ऐसा हाल
पाकिस्तान का गुणगान करने के लिए गाना बजा रहे दो आरोपियों को सक्रिय हुई पुलिस में मकान पर दबिश देते हुए गिरफ्तार कर लिया है
बरेली। भारत में रहकर पड़ोसी देश पाकिस्तान का गुणगान करने के लिए गाना बजा रहे दो आरोपियों को सक्रिय हुई पुलिस में मकान पर दबिश देते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में युवकों ने कबूल किया है कि वह परचून की दुकान पर इस गाने को बजा रहे थे। पुलिस हिरासत से युवकों को बचाने के लिये पडौसी लोगों ने दोनों को गाना बजाने से मना भी किया था, लेकिन हनक दिखाते हुए गाना बंद करने की बजाय वॉल्यूम और अधिक तेज कर दिया गया।
दरअसल जनपद बरेली के भुता थाना क्षेत्र के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर बृहस्पतिवार की दोपहर पाकिस्तान जिंदाबाद का गाना बजाने का एक वीडियो इधर से उधर शेयर किया जा रहा था। वीडियो में परचून की दुकान के अंदर दुकानदार द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद गाना बजाया जा रहा था।
थोड़ी ही देर में वीडियो का यह मामला जनपद भर में जंगल की आग की तरह फैल गया और लोगों में अच्छी खासी नाराजगी दिखाई देने लगी। बरेली के पुलिस अफसरों को जब नागरिकों द्वारा शिकायत की गई तो पुलिस विभाग में पूरी तरह से हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की तुरंत जांच पड़ताल में लगी तो मामला भुता थाना क्षेत्र के सिंघई गांव का होना पाया गया।
पुलिस ने तुरंत ही पूरे लावलास्कर के साथ गांव में पहुंचकर आरोपी के मकान पर दबिश दी और परचून की दुकान चलाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया है कि पाकिस्तान जिंदाबाद का गाना बजाने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रात्रि में ही तभी दी गई थी लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सके थे।
बताया जा रहा है कि जिस समय आरोपियों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का गाना बजाया जा रहा था तो पड़ोस के लोगों ने उनके साथ टोका टाकी करते हुए गाने को बंद करने के लिए भी कहा था लेकिन गाने को बंद करने की वजह दोनों ने वॉल्यूम और अधिक तेज कर दिया था