चेकिंग में लुटेरे लगे हाथ- इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ बकरियां भी बरामद
अमित कुमार की पीठ थपथपाते हुए उन्होंने टीम का उत्साहवर्धन किया है।;
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर चोरों एवं लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना मंसूरपुर पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, इनके कब्जे से थाना क्षेत्र से लूट गया कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा नगदी के अलावा चोरी की गई दो बकरियां भी बरामद की गई है।
बृहस्पतिवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर चोरों एवं लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मंसूरपुर पुलिस ने एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं थाना अध्यक्ष सुभाष बाबू अत्री की अगुवाई में गुप्ता रिजॉर्ट से लछेड़ा जड़ौदा जाने वाले मार्ग पर गाड़ियों की चेकिंग के दौरान तीन शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी ने बताया है कि लुटेरों की गिरफ्तारी उस समय की गई जब चेकिंग कर रही पुलिस ने सामने से आई i20 कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर गाड़ी को वहां से लेकर भाग लिया।
चेकिंग कर रही पुलिस ने मामला संदिग्ध जानकर भागती गाड़ी का पीछा किया और घेराबंदी करते हुए उसे रुकवा लिया। कार के भीतर से पुलिस ने मुजफ्फरनगर के मोहल्ला किदवई नगर के रहने वाले मोहम्मद साहिल, सहारनपुर देवबंद के रहने वाले मोहम्मद फिरोज तथा मदीना गार्डन के रहने वाले साहिल को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए लुटेरों ने बताया कि उन्होंने मंसूरपुर थाना क्षेत्र से कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और नगदी लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा कोतवाली नगर क्षेत्र से उन्होंने दो बकरियां भी चुराई थी।
एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाशों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं, मोहम्मद साहिल पर पांच मामले दर्ज है, जबकि मोहम्मद फिरोज और साहिल तीन-तीन मुकदमों से सुसज्जित है ।
लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक सुभाष बाबू अत्री के साथ सब इंस्पेक्टर किशन सिंह, हेड कांस्टेबल राजीव भारद्वाज, सुहेल खान, कमल सिंह, नितिन कुमार और कांस्टेबल विकास कुमार एवं अमित कुमार की पीठ थपथपाते हुए उन्होंने टीम का उत्साहवर्धन किया है।