समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर पेड़ पर चढ़ा वीरू-छूटे पसीने

आत्महत्या की धमकी दे रहे वीरू को नीचे उतारा। तब कहीं जाकर लोगों की जान में जान वापस लौट सकी।

Update: 2021-08-26 13:35 GMT

उन्नाव। टूटी सड़कें, अनियमित विद्युत और पेयजल आपूर्ति तथा साफ-सफाई आदि की समस्याओं के निदान की मांग को लेकर पेट्रोल से भरी केन के साथ आज का आधुनिक वीरू पेड़ पर चढ़ गया। नीम के पेड़ पर चाकू, लाइटर व पेट्रोल से भरी केन के साथ चढ़े युवक ने लाउडस्पीकर के माध्यम से अपना नाम बताया और क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण की मांग करने लगा। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक और पालिका चेयरमैन ने काफी देर की मेहनत के बाद समस्याओं के निराकरण का आश्वासन देते हुए आत्महत्या की धमकी दे रहे वीरू को नीचे उतारा। तब कहीं जाकर लोगों की जान में जान वापस लौट सकी।

बृहस्पतिवार को बांगरमऊ नगर पालिका क्षेत्र में स्टेशन रोड पर स्थित नीम के पेड़ पर एक युवक चाकू, लाइटर और पेट्रोल से भरी केन लेकर चढ गया युवक ने अपने साथ मौजूद लाउडस्पीकर के जरिए अपना नाम आकाश बताया और क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण की मांग करने लगा। युवक ने कहा कि बांगरमऊ नगर पालिका क्षेत्र में साफ सफाई नहीं हो रही है और इलाके की सारी सड़कें टूटी पड़ी हैं। इसके अलावा पेयजल और विद्युत आपूर्ति जैसी जन सुविधाओं का भी अभाव है। युवक ने चेतावनी दी कि क्षेत्र की सभी समस्याएं हल कराई जाए अन्यथा वह आत्मदाह कर लेगा। युवक ने चेतावनी दी कि यदि किसी ने भी पेड़ पर सीढी लगाकर चढ़ने की कोशिश की तो वह अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा लेगा। इसके साथ ही युवक बांगरमऊ विधायक व चेयरमैन को बुलाने की मांग पर अड़ गया। युवक के हाई वोल्टेज ड्रामे को देखकर अनेक लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। इसी बीच सूचना मिलने पर बांगरमऊ पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस और लोगों के निवेदन के बाद भी युवक पेड़ से नहीं उतरा। तकरीबन 3 घंटे बाद सूचना मिलने पर बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटिहार और पालिका चेयरमैन मौके पर पहुंचे। दोनों पेड़ पर चढ़े युवक से नीचे उतरने का आग्रह करते रहे, लेकिन वह पेड़ से ही विधायक व चेयरमैन से सवालों की बौछारें करता रहा। विधायक श्रीकांत कटियार के काफी समझाने के बाद युवक पेड़ से नीचे उतरकर आया।





 


Tags:    

Similar News