भारत विकास परिषद के लिए पैसों की व्यवस्था करेंगे अतुल- चुने गए...

वह सभी संस्थाओं में दिए गए दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं ल;

Update: 2025-04-07 07:34 GMT

मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत के लिए पैसों की व्यवस्था करने का जिम्मा सीए अतुल अग्रवाल को सौंपा गया है। नए वित्त सचिव चुने गए अतुल अग्रवाल ने मिले दायित्व को लेकर कहा है कि वह इसका निर्वहन पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ करेंगे।

भारत विकास परिषद हस्तिनापुर विकास रत्न प्रांत के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा सीए अतुल अग्रवाल को परिषद के नए वित्त सचिव का पदभार सौंपा गया है। भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर की नारायणी शाखा के सदस्य एवं संरक्षक सीए अतुल कुमार ने परिषद के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिए गए इस नए दायित्व के लिए केंद्र का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि वह इस दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ करेंगे तथा दिए गए दायित्वों को निभाने के साथ-साथ हस्तिनापुर प्रांत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे l

उल्लेखनीय है कि भारत विकास परिषद राष्ट्रीय स्वयं संघ का ही एक अनुसांगिक संगठन है और हस्तिनापुर प्रांत के अंदर मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, मवाना व सहारनपुर आदि जिले आते हैं, जिनमे भारत विकास परिषद की 50 शाखाएं कार्यरत हैं तथा लगभग 2000 से अधिक परिवार उनके सदस्य हैं l

गौरतलब है कि भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत के नए वित्त सचिव चुने गए सीए अतुल अग्रवाल पूर्व में शाखा अध्यक्ष का दायित्व निभा चुके हैं तथा भारत विकास परिषद में गत दो वर्षों से प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी "युवा व्यक्तित्व विकास" के रूप में कार्य कर चुके हैं l

वह मुजफ्फरनगर सीए एसोसिएशन के सचिव के रूप में तथा रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिड टाउन (सेंचुरियन क्लब) के कोषाध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत हैं ल इसके साथ-साथ वह विद्या भारती की पूर्व छात्र परिषद एवं इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के कार्यकारिणी बोर्ड के सदस्य भी हैं l वह सभी संस्थाओं में दिए गए दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं lFull View

Tags:    

Similar News