बोले मंत्री कपिल देव- टाउन हॉल में लगे परशुराम की प्रतिमा- चेयरपर्सन..
उत्तर प्रदेश से सरकारी व्यय पर टाउन हॉल परिसर में भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित कराई जा सके।;
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन तथा उधमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने नगर पालिका परिषद की चेयर पर्सन को चिट्ठी भेजकर टाउन हॉल परिसर में भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित करने को कहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन तथा उधमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने नगर पालिका परिषद की चेयर पर्सन मीनाक्षी स्वरूप को भेजी चिट्ठी में कहा है कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार विकास और विरासत को साथ-साथ लेकर जन सेवा के पद पर निरंतर आगे बढ़ रही है।
उन्होंने बताया है कि हमारे गौरवशाली इतिहास और सनातन संस्कृति का पोषण करने वाले महान आदर्शों को सरकार द्वारा उचित सम्मान देकर उनके जीवन से जन सामान्य को प्रेरित किया जा रहा है।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि इसी क्रम में भगवान विष्णु के छठे अवतार एवं शस्त्र विद्या में श्रेष्ठ भगवान परशुराम के सम्मान में नगर पालिका प्रांगण में उनकी प्रतिमा लगाया जाना उचित प्रतीत होता है, क्योंकि भगवान परशुराम किसी समाज विशेष के आदर्श नहीं बल्कि संपूर्ण सनातन धर्म के आदर्श हैं।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि नगर पालिका प्रांगण में मध्य गेट के उत्तर में महान जननायक सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के बाई ओर भगवान परशुराम की एक भव्य आदम कद प्रतिमा लगाए जाने हेतु चेयरपर्सन अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई करें।
इस संबंध में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने यह भी आग्रह किया है कि इस बाबत नगर पालिका बोर्ड का प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने का कष्ट करें ताकि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश से सरकारी व्यय पर टाउन हॉल परिसर में भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित कराई जा सके।