डंगर चोर नदीम को मुठभेड़ में लगी गोली- साथी भी गिरफ्तार- चोरी की...

पुलिस ने घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।;

Update: 2025-04-06 12:31 GMT

मुजफ्फरनगर। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ककरौली थाना क्षेत्र में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक डंगर चोर को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। दौड़ धूप करते हुए पुलिस ने मौके से भागने की कोशिश कर रहे उसके साथी को भी घेर घोटकर अरेस्ट कर लिया है। दबोचे गए दोनों भैंस चोरों के कब्जे से पिछले दिनों चोरी की गई दो भैंस तथा अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।

रविवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर चोरों एवं लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण में चेकिंग अभियान चला रही जनपद की थाना ककरौली पुलिस की पशु चोरों के साथ उस समय मुठभेड़ हो गई जब एक सूचना के आधार पर जटवाड़ा पुल पर चेकिंग कर रही पुलिस ने वहां से होकर गुजर रही भैंस लदी गाड़ी को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया। लेकिन गाड़ी में सवार बदमाश पुलिस पर गोलियां चलाते हुए वहां से भागने लगे।

बदमाशों की गोलियों की चपेट में आने से बाल बाल बची पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए जब सूक्ष्म फायरिंग की तो पुलिस का मुकाबला कर रहा एक बदमाश पर में गोली लगने से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।

पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार करने के बाद उसके साथी को भी दौड़ धूप कर अरेस्ट कर लिया है। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए बदमाश की पहचान नदीम उर्फ हांडा निवासी मिमलाना रोड शहर कोतवाली मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। दूसरे बदमाश ने अपनी पहचान सहारनपुर जनपद के देवबंद के रहने वाले महबूब के रूप में कराई है।

पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के कब्जे से पिछले दिनों ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जटवाड़ा के रहने वाले सालिम के यहां से चोरी की गई भैंस के अलावा अवैध हथियार बरामद हुए है। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।Full View

Tags:    

Similar News