दो दर्जन प्रत्याशी घोषित- नकुड से नंदकिशोर, कैराना से संजीव को टिकट

उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में पहले चरण की सीटों पर राजनैतिक दलों की ओर से धड़ाधड़ जारी

Update: 2022-01-19 07:47 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में पहले चरण की सीटों पर राजनैतिक दलों की ओर से धड़ाधड़ जारी की जा रही है। उम्मीदवारों की घोषणा के इस सिलसिले में विकासशील इंसान पार्टी ने भी शामिल होते हुए उत्तर प्रदेश की 24 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारकर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतर रही मुकेश कुमार सहनी की विकासशील इंसान पार्टी की ओर से अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। पहले चरण की 24 सीटों पर विकासशील इंसान पार्टी की ओर से अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी करते हुए चुनाव लड़ने को ताल ठोक दी है। पार्टी की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक जनपद सहारनपुर की नकुड विधानसभा से नंदकिशोर कश्यप को टिकट देकर मैदान में उतारा गया है। शामली जनपद की चर्चित कैराना विधानसभा सीट से डॉक्टर संजीव कुमार विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए हैं। मुरादाबाद की सदर विधानसभा सीट से डॉक्टर राजकुमार कश्यप एवं बागपत जनपद की छपरौली विधानसभा सीट से सत्यवीर प्रधान को पार्टी की ओर से टिकट दिया गया है। विकासशील इंसान पार्टी की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है..



Tags:    

Similar News