25 वी मंजिल से गिरे जुड़वा भाई-घर के चिराग बुझने से मां हुई बेसुध
14 वर्षीय दो जुड़वा भाई बिल्डिंग की 25 वीं मंजिल से नीचे आ गिरे, जिससे दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई
गाजियाबाद। नौवीं क्लास में पढ़ने वाले 14 वर्षीय दो जुड़वा भाई बिल्डिंग की 25 वीं मंजिल से नीचे आ गिरे, जिससे दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। घर के दोनों चिराग के एक साथ बुझ जाने से मां पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा और वह बच्चों के शव देखते ही बेहोश हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
मूल रूप से चेन्नई के रहने वाले परली नारायण अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ महानगर के विजय नगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार में प्रतीक ग्रांड सोसाइटी की 25 वीं मंजिल पर रह रहे थे। परली नारायण के 14 वर्षीय जुड़वा बेटे सूर्यनारायण और सत्यनारायण महानगर के स्कूल में नौवीं की पढ़ाई कर रहे थे। रात तकरीबन 1.30 बजे दोनों जुड़वां भाई किसी काम से अपने कमरे से बाहर आए। उस समय बच्चों की मां मकान के भीतर सो रही थी। बताया जा रहा है कि रात को खेलते समय दोनों बालक बालकनी से नीचे आ गिरे। मामले का जब कॉलोनी के लोगों को पता चला तो वह भाग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। हादसे की जानकारी मिलने पर विजयनगर इंस्पेक्टर योगेंद्र मलिक पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली। बताया जा रहा है कि दोनों बेटों की मौत के बाद उनके शव देखकर मां बुरी तरह से बेसुध हो गई थी। आसपास की महिलाओं और कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने किसी तरह बच्चों की मां को संभाला। पुलिस का कहना है कि तकरीबन 225 फीट की ऊंचाई से दोनों भाई गिरे हैं। जिससे दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। जिस जगह पर दोनों बालक गिरे है, वहां पर भी स्थान पक्का था। जमीन पर भी फोन के निशान मिले हैं।