तेल रिसाव से ट्रांसफार्मर में लगी आग- कई क्षेत्रों की बत्ती गुल

ट्रांसफार्मर में लगी आग की वजह से केवल एवं ट्रांसफार्मर के फूंक जाने की वजह से कई क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई है।

Update: 2024-03-24 08:55 GMT

फतेहपुर। विद्युत विभाग की लापरवाही से तेल रिसाव होने की वजह से ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप अख्तियार कर लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बिजली आपूर्ति बंद कराते हुए कड़ी मशक्कत के बाद ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पाया है। ट्रांसफार्मर में लगी आग की वजह से केवल एवं ट्रांसफार्मर के फूंक जाने की वजह से कई क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई है।

रविवार को शहर के बाकरगंज चौकी के पीछे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आसपास के लोगों का कहना है कि आग में जले ट्रांसफार्मर में पिछले कई दिनों से तेल का रिसाव हो रहा था, लेकिन बिजली कर्मियों ने तेल रिसाव की ओर ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते लापरवाही की वजह से आज ट्रांसफार्मर में आग लग गई।

ट्रांसफार्मर की आग की चपेट में आकर नजदीक बनी एक झोपड़ी भी जलकर राख हो गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से विद्युत आपूर्ति बंद कराते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

Full View






Tags:    

Similar News