शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा-गई कई श्रद्धालुओं की जान
थाना तिलहर के रटा पुल से नीचे गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली से कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई हैं।
शाहजहांपुर। थाना तिलहर के रटा पुल से नीचे गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली से कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई हैं और साथ ही कई लोग घायल भी हो गए हैं।
बता दे कि हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई जिससे महिला और बच्चों सहित लगभग 20 लोगों की मौत हो गई है और साथ ही कई लोग घायल भी हो गए हैं बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालुओं गर्रा नदी में जल भरने आए थे जिसके चलते हैं श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल से नीचे गिर गई। हादसे में घायल हुए लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला जा रहा है। यह हादसा थाना तिलहर क्षेत्र के बिरसिंगपुर गांव का है। हादसा होने के तुरंत बाद ही आस-पास अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है. शाहजहांपुर में हुए इस हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जाहिर किया है।अफरा-तफरी मचने से प्रशासनिक अफसर घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है।शाहजहांपुर में इस दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जाहिर किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
योगी आदित्यनाथ के निर्देश द्वारा घायलों को तत्काल ही अस्पताल पहुंचाया गया और जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समूचित इलाज के निर्देशन दिए गए। बता दें कि जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने इस दर्दनाक हादसे को लेकर एबीपी गंगा से बातचीत मैं बताया इस हादसे में कई श्रद्धालुओं की जान गई है और वही हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है।