कल रहेगी इस इलाके की बत्ती गुल - सुबह 7 बजे तक निपटा लें काम

एसडीओ द्वारा कहा गया है कि पानी और बिजली से सम्बंधित काम बिजली की स्पलाई रूकने से पूर्व ही निपटा लें।;

Update: 2022-07-14 16:21 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद के महावीर चौक से सम्बंधित शुक्रवार को तीन घंटों तक बिजली की स्पलाई बंद रहेगी। एसडीओ द्वारा कहा गया है कि पानी और बिजली से सम्बंधित काम बिजली की स्पलाई रूकने से पूर्व ही निपटा लें।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार (कल) सवेरे विधुत तारों के ऊपर से पेड़ की टहनी व कावड़ सबंधी कार्य करने को लेकर नरा बिजली घर से संचालित महावीर चौक बिजली घर का 33 हजार का बिजली फीडर बंद रहने के कारण महावीर चौक से सबंधित सभी क्षेत्रों की विधुत स्पलाई बंद रहेगी। बताया जा रहा है कि सर्कुलर रोड, फक्कर शहा चौक, शहीद चौक, आर्य समाज रोड, प्रकाश चौक आदि की विधुत सप्लाई सवेरे 7 बजे से 10 बजे तक यानि तीन घण्टे बंद रहेगी।

एसडीओ महावीर चौक बिजली सब स्टेशन आईपी सिंह ने उपभोक्ताओं से निवेदन करते हुए कहा कि धर्य बनाये रखें व बिजली पानी सबंधी कार्य सवेरे 7 बजे से पहले निपटा लें।

Tags:    

Similar News