दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में तीन युवकों की मौत-एक गंभीर
अपने गंतव्य की ओर तेजी के साथ सड़क पर फर्राटा भर्ती हुई दौड़ रही बुलेट और पैशन प्रो बाइक के बीच आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो
बिजनौर। अपने गंतव्य की ओर तेजी के साथ सड़क पर फर्राटा भर्ती हुई दौड़ रही बुलेट और पैशन प्रो बाइक के बीच आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। धमाके के साथ टकराए दोनों वाहनों के इस जोरदार सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भिजवाया।
धामपुर की ओर से चलकर बुलेट बाइक पर सवार होकर तीन युवक नूरपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान नींदडू के गांव सरकथल साहनी के पास पैशन प्रो बाइक पर सवार होकर एक अन्य युवक भी आ रहा था। दोनों की रफ्तार तेज होने की वजह से बुलेट और पैशन प्रो बाइक के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर लगते ही दोनों बाइकों पर सवार चारों लोग बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों से मिली जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर घायल पड़े चारों युवकों को ले जाकर धामपुर स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच पड़ताल करने के बाद तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवकों की पहचान बुलेट सवार 23 वर्षीय सौरभ पुत्र जय सिंह निवासी गांव इलाहाबांस थाना नहटौर, 30 वर्षीय सोमपाल निवासी हरेवली थाना शेरकोट और पैशन प्रो सवार 40 वर्षीय इंतजार पुत्र यामीन निवासी निंदूरू थाना धामपुर के रूप में हुई। जबकि बुलेट बाइक पर सवार चौथे युवक 21 वर्षीय शिवम पुत्र राजू कश्यप निवासी गांव इलाहाबांस थाना नहटौर को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस सड़क सड़क हादसे में मौत का शिकार हुआ सौरव और शिवम आपस में तेयेरे भाई हैं। पुलिस द्वारा परिवारजनों को सूचित करते हुए तीनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।